Mobile Me Long Screenshot Kaise Le? (Puri Chat ka Ek Hi Photo - 2025 Trick)

हम सभी दिन भर में कई बार स्क्रीनशॉट लेते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब हमें कोई लंबी चीज़ कैप्चर करनी हो—जैसे कोई लंबी WhatsApp चैट, ईमेल या वेबसाइट का कोई बड़ा आर्टिकल।

तब हम क्या करते हैं?  4 से 5 अलग-अलग स्क्रीनशॉट लेते हैं और फिर सामने वाले को भेजते हैं, जिससे वह भी कंफ्यूज हो जाता है कि पहले कौन सा पढ़ना है। इस समस्या का हल है—"Long Screenshot" (या Scrolling Screenshot)। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक ही क्लिक में ऊपर से नीचे तक का पूरा पेज एक फोटो में सेव कर सकते हैं।

Mobile Me Long Screenshot kaise le

लॉन्ग स्क्रीनशॉट (Scrolling Screenshot) लेने के 2 तरीके

1 . फोन के इनबिल्ट फीचर से (Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo, Samsung के लिए)

आजकल आने वाले लगभग सभी एंड्रॉयड फोन्स में यह फीचर पहले से मौजूद होता है। आपको किसी ऐप की जरूरत नहीं है।

  • स्टेप 1: सबसे पहले उस पेज या चैट पर जाएं जिसका आप लंबा स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं (ध्यान रहे, वह पेज स्क्रॉल होने वाला होना चाहिए)।

  • स्टेप 2: अब नॉर्मल तरीके से स्क्रीनशॉट लें (जैसे: 'Volume Down + Power Button' एक साथ दबाकर, या तीन उंगलियों से स्वाइप करके)।

  • स्टेप 3 (सबसे जरूरी): जैसे ही स्क्रीनशॉट खिंचेगा, आपकी स्क्रीन के कोने में एक छोटा सा प्रिव्यू (Preview) आएगा। उसके नीचे आपको कुछ बटन दिखेंगे जैसे—'Scroll', 'Capture More' या नीचे की तरफ इशारा करता एक तीर (⬇️)।

  • स्टेप 4: तुरंत उस 'Scroll' बटन पर क्लिक कर दें।

  • स्टेप 5: अब आपका फोन अपने आप स्क्रीन को नीचे खिसकाना शुरू कर देगा और स्क्रीनशॉट लंबा होता जाएगा।

  • स्टेप 6: जब आपको लगे कि पूरा पेज कैप्चर हो गया है, तो स्क्रीन पर कहीं भी टैप कर दें या 'Done' बटन दबा दें।

2 . थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करें (पुराने फोन्स के लिए)

अगर आपके पास बहुत पुराना फोन है और उसमें 'Scroll' का बटन नहीं आता, तो आप एक ऐप की मदद ले सकते हैं।

  • स्टेप 1: Play Store से "LongShot for long screenshot" नाम का एक ऐप डाउनलोड करें।

  • स्टेप 2: ऐप को खोलें और उसे जरूरी परमिशन दें।

  • स्टेप 3: इसमें आपको 'Auto Scroll' का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करके आप किसी भी ऐप में जाकर लंबा स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यह ऐप ऑटोमैटिकली कई फोटो खींचकर उन्हें एक साथ जोड़ देता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, यह फीचर बहुत ही काम का है, खासकर जब आपको किसी को कोई सबूत (Proof) या लंबी जानकारी भेजनी हो। अगर आपके पास नया स्मार्टफोन है, तो पहला तरीका (Inbuilt Feature) ही सबसे बेस्ट है क्योंकि वह बहुत तेज और आसान है। और आप 100% safe भी रहेंगे। अगर आप app का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ऐड भी दिखाई जा सकते है।

अगर किसी ऐप में ऐड आते हैं और आप उसे बंद करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद से बंद कर सकते हैं। Read more 

क्या आपने कभी लॉन्ग स्क्रीनशॉट फीचर का इस्तेमाल किया है? कमेंट में बताएं।

Next Post Previous Post
1 Comments
  • NEERAJ MAURYA
    NEERAJ MAURYA 10 December 2025 at 03:01

    क्या आपने कभी स्क्रीनशॉट लिया है

Add Comment
comment url